

Paonta Sahib: जी लैबोरेट्री समूह पर इनकम टैक्स का छापा, कंपनी होटल सहित समस्त ठिकानों पर एक साथ रेड
Paonta Sahib: हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में एक दवा कंपनी में आज सुबह इनकम टैक्स की रेड पड़ी।

फिलहाल फैक्ट्री के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है। वहीं इस छापामारी से उद्योगपतियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि समूह के हिमाचल और हरियाणा स्थित समस्त ठिकानों पर एक साथ रेड की गई है।
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान नंबरों की 7 गाड़ियों में 15 से 20 लोग अचानक फैक्ट्री परिसर में पहुंचे। यह टीम पहले एक दूसरी कंपनी में गलती से गई ।

वहीं समाचार लिखे जाने तक सभी गाड़ियां अभी कंपनी परिसर के भीतर ही हैं। किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं आने दिया जा रहा है।
रात की शिफ्ट वाले कर्मचारी भी अंदर ही रुके हैं, जबकि सुबह की शिफ्ट में अंदर जाने वाले को बाहर रोक दिया गया है। अभी कोई भी अधिकारी रेड के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है।



बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।




