Paonta Sahib: जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर पहुंचे पांवटा साहिब! आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर कही ये बड़ी बात! पढ़ें क्या बोले जेपी नड्डा
Paonta Sahib: नड्डा ने बादल फटने और भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात और नुकसान का जायजा
Paonta Sahib: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को जिला सिरमौर के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया।
इस दौरान, उन्होंने भारी बारिश और बादल फटने से हुए नुकसान की स्थिति का जायजा भी लिया।
Paonta Sahib: जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर पहुंचे पांवटा साहिब! आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर कही ये बड़ी बात! पढ़ें क्या बोले जेपी नड्डा
नड्डा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात करते हुए उन्हें सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी इस नुकसान से परेशान हैं और वह यहाँ प्रधानमंत्री का प्रतिनिधि के रूप में आए हैं।
नड्डा जी ने पीड़ित परिवारों को सहानुभूति प्रकट की और बताया कि प्रकृति के आगे हम सब असहाय हैं, लेकिन प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।
उन्होंने स्थानीय विधायक और सांसद से भी पीड़ित परिवारों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने का आदेश दिया। वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
इस दौरान, अन्य नेता जैसे की पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और अन्य भी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने पीड़ित परिवारों के लिए सहायता का वादा किया।