Paonta Sahib: तीन सप्ताह में 3 कैबिनेट मंत्री पहुंचे कांग्रेस नेता अवनीत लांबा के घर! अपना राजनीतिक कद साबित करने में जुटे कांग्रेस के युवा नेता
Paonta Sahib: विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब में कांग्रेस में वैक्यूम की स्थिति है। पांवटा साहिब में कांग्रेस के दो दिग्गज वरिष्ठ नेता किरनेश जंग और अवनीत लांबा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के खेमे से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में दोनों नेता अपनी राजनीतिक पकड़ को साबित करने में जुटे हैं।
Paonta Sahib: तीन सप्ताह में 3 कैबिनेट मंत्री पहुंचे कांग्रेस नेता अवनीत लांबा के घर! अपना राजनीतिक कद साबित करने में जुटे कांग्रेस नेता
एक और जहां अवनीत सिंह लांबा प्रतिभा सिंह खेमे से जुड़े हैं वहीं सीएम सुक्खू के खेमे के दिग्गज नेता और कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान के भी स्नेहपात्र हैं।
ऐसे में हाल ही लांबा के आग्रह पर प्रदेश हर्षवर्धन प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को लेकर लांबा के घर पहुंचे और उनकी मेहमान नवाजी स्वीकारी।
इतना ही नहीं लांबा दिग्गज मंत्रियों के स्वागत के बहाने अपने शक्ति प्रदर्शन से भी नही चुके। इस दौरान अपने स्वागत सत्कार से खुश मंत्रियों ने लांबा समर्थकों की समस्याएं सुनी और यथासंभव मौके पर समाधान किए।
इसके दो सप्ताह के भीतर ही मंगलवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह पांवटा साहिब पहुंचते ही लांबा के निवास पर पहुंचे। यहां मंत्री के स्वागत और लंच का कार्यक्रम निश्चित था। मंत्री में लांबा सहित उनके समर्थकों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।
कांग्रेस के युवा नेता अवनीत लांबा के राजनीतिक प्रयास साबित कर रहे हैं कि वे पांवटा साहिब कांग्रेस के वैक्यूम का लाभ उठाकर सरकार और संगठन में अपनी पकड़ साबित करने में जुटे हैं।