Paonta Sahib: दो दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर्स स्पोर्ट्स 2023 संपन्न! एडीएम एलआर वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत! ये रहे खास कार्यक्रम
Paonta Sahib: पावंटा साहिब में आयोजित दूसरे राज्य स्तरीय मास्टर्स स्पोर्ट्स 2023 रविवार को समापन हुआ है।
इस समापन समारहों के मुख्य अतिथि सिरमौर जिले के एडीएम एलआर वर्मा रहे। जिन्होंने खिलाडियों को पुरस्कृत कर इस प्रतियोगिता का समापन किया। वहीं कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर समाजसेवी एनपीएस सहोता ने शिरकत की।
बता दे कि फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र तारूवाला में, हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरूवाला के प्रांगण में तथा बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन शिव मंदिर खेल परिसर बद्रीपुर एवं स्कॉलर होम विद्यालय के इनडोर खेल परिसर में आयोजित हुई।
हिमाचल के विभिन्न जिलों से एथलेटिक्स, बैडमिंटन, हॉकी, फुटबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं में पुरुष एवं महिला टीमों की भागीदारी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ADM एलआर वर्मा ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद में भागीदारी आज कल बहुत ही जरूरी है।
ये इसलिए कि एक तो युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आने से बचेगी साथ ही हमारे बुजुर्गों को भी एक मार्गदर्शन मिलता है। ऐसे में बुजुर्ग मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते है। ऐसे में जरूरी है कि सभी इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें।
उन्होंने बताया कि 35 साल से ऊपर के लोगों को यह प्लेटफॉर्म नही मिलता था लेकिन अब इन लोगों के लिए मंच बन गया है।
उन्होंने कहा कि मेस्ट्रो स्पोर्ट्स करवाने का यही मकसद के कि 60 साल तक के सभी लोग इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने यदि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी इंटरनेशनल मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
बिना किसी भेदभाव, अपेक्षा के इस मास्टरस को चलए ताकि सभी इस प्रतियोगिता को आगे बड़ा सके, खेलकूद कि भावना से हिस्सा ले जीत हार का नही।
उन्होंने कहा कि अपने आप को शारीरिक और मानसिक रुओ से स्वस्थ रखे, और इस तरह के खेलों में प्रदर्शन कर प्रतिभा का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि अपनी उम्र को भी ध्यान रखकर मास्टर एथेलीट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया इससे और लोगों को भी एक सकारात्मक संदेश मिलेगा।
प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्पर्धाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं टीम स्पर्धाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान अर्जित करने वाली टीमों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान खेली गई प्रतियोगिताओ में बास्केटबॉल में नाहन की टीम प्रथम रही वहीं वॉलीबॉल में डिफेंस कॉलोनी पांवटा साहिब की टीम विजेता रही, पुरुषों की कबड्डी टीम में जामना की टीम प्रथम रही वहीं महिलाओं की कबड्डी टीम में सोलन की टीम प्रथम रही हॉकी प्रतियोगिता में सोलन की टीम ने कब्जा किया।