Paonta Sahib: दो बच्चों के पिता ने उठाया ये खौफनाक कदम! अब पुलिस जुटी मामले की जांच में! क्या है पूरा मामला देखें डिटेल
Paonta Sahib: उप मंडल पांवटा साहिब के पट्टीनत्था सिंह गांव में एक व्यक्ति ने अपने ही रिहायशी मकान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
जानकारी के मुताबिक को टेलीफोन के माध्यम से गुरनाम सिंह गांव पट्टीनथ्था ने सूचना दी की एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
आत्महत्या करने वाले की पहचान कृतपाल सिह उर्फ सन्नी गांव पट्टीनथ्था सिह अन्नता सीमेट फैक्ट्री के पास का यह मामला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
मौके पर कुलजीत सिंह, गुरनाम सिंह, फारुख व अन्य आस पडोस के कुछ लोग वहां उपस्थित थे। मौके पर मृतक किरतपाल की लाश मकान के आगे टिन शैड के बरामदे मे टीन मे लगी बली से दुपटे के साथ टंगी पाई गई।
जिस पर SI/ADDL SHO स्थानीय ग्राम पंचायत उप प्रधान हरमीक सिंह को मौके पर बुलाया गया। मौका पर हाजिर उप प्रधान हरमीक सिंह व अन्य लोगो कि मौजूदगी मे लाश का बारिकी से निरिक्षण किया गया। मृतक की लाश को दुपटा खोल कर नीचे उतारा गया।
आस पास पूछताछ कर पता चला कि मृतक किरीटपाल सिंह अपने माता-पिता के साथ गांव पट्टी नाथ सिंह में अपने मकान में रहता था। उसके पास दो बच्चे हैं एवं मृतक की पत्नी करीब 4 साल पहले घर छोड़कर चली गई थी।
मृतक पिछले कई सालों से नशा स्मैक व गांजा करने का आदि था। मृतक ने कई बार अपने घर के सामान टीवी, कुलर, फ्रिज आदि के साथ तोड फोड की तथा कुछ सामान को बेचा भी है।
मृतक के माता पिता दोनो प्राईवेट नौकरी करते है। मृतक किरतपाल समय करीब 9/9.30 बजे रात अपने घर के आंगन मे बने शौचालय के बाहर बारिश मे मुंह के बल फिसल कर गिर गया था जिस कारण इसकी ठोडी पर चोट आई है।
मृतक की मृत्यु पर किसी ने कोई शक जाहिर नहीं किया है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
वही पुरूवाला थाना में धारा 174 के तहत मामला दर्ज कार्यवाही की जा रही है। जिसकी पुष्टि डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने की है।