Paonta sahib: *द स्कॉलर्स होम* के आयुष्मान दास को मिला मानक इंस्पायर अवार्ड, 7वीं कक्षा के छात्र ने बढ़ाया स्कूल का मान
Paonta sahib: *द स्कॉलर्स होम* स्कूल के छात्र आयुष्मान दास ने कमाल कर दिखाया। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले इस होनहार ने भारत सरकार से “मानक इंस्पायर अवार्ड” हासिल किया है। उनकी प्रतिभा देख हर कोई हैरान है।
आयुष्मान को इस सम्मान के साथ ₹10,000 की पुरस्कार राशि भी मिलेगी। स्कूल के शिक्षकों और प्रबंधन का सीना गर्व से चौड़ा हो गया, यह उपलब्धि उनके लिए प्रेरणा बन गई है।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने खुशी जताई और निदेशिका गुरमीत कौर नारंग और प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने भी बधाई दी तो, साइंस विभाग की प्रमुख रीना शर्मा को विशेष धन्यवाद मिला।
रीना शर्मा के मार्गदर्शन में आयुष्मान ने यह मुकाम हासिल किया, उनकी मेहनत और लगन ने स्कूल का नाम रोशन किया जिसपर सभी शिक्षकों ने मिलकर इस सफलता का जश्न मनाया।
आयुष्मान की इस कामयाबी से स्कूल में उत्साह का माहौल है बल्कि प्रबंधन ने उम्मीद जताई कि वह भविष्य में भी ऐसे ही चमकता रहेगा और उनकी प्रतिभा नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
यह अवार्ड युवा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है। आयुष्मान ने अपनी सोच और काबिलियत से सबको प्रभावित किया है स्कूल परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
द स्कॉलर्स होम ने हमेशा छात्रों को प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आयुष्मान की यह उपलब्धि उसी का नतीजा है। आने वाले दिनों में उनसे और भी बड़ी उम्मीदें हैं।
हर कोई आयुष्मान को शुभकामनाएं दे रहा है। उनकी यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी मिसाल बनेगी। स्कूल का नाम ऊंचा करने में उनका योगदान सराहनीय है।