Paonta Sahib: द स्कॉलर्स होम के चिराग ने राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान
Paonta Sahib: द स्कॉलर्स होम स्कूल पांवटा साहिब की प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि जिला सिरमौर शतरंज एसोसिएशन के द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन पांवटा साहिब में 19 अगस्त से 20 अगस्त तक हुआ।
Paonta Sahib: द स्कॉलर्स होम के चिराग ने राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान
द स्कॉलर्स होम स्कूल के 17 बच्चों ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में स्कूल के चिराग फांडा ने पूरे हिमाचल प्रदेश में अंडर-19 बॉयज कैटिगरी में पहला स्थान प्राप्त किया।
इस खेल प्रतियोगिता के परिणाम को देखते हुए स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग व गुरमीत कौर नारंग ने कहा कि स्कूल के खिलाड़ी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं जो उनके उज्ज्वल भविष्य को दर्शाता है। वे दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बनता है।
इस अवसर पर स्कूल शारीरिक प्रशिक्षक डॉ कुलदीप बतान (HOD Sports), रोहित शर्मा, प्रवीण ठाकुर, निशा ठाकुर, लक्ष्मी शर्मा, सुधीर राजपूत, अमित कुमार व रमणीक सहोता को भी हार्दिक बधाई दी।