Paonta Sahib: द स्कॉलर्स होम स्कूल में यूं मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
Paonta Sahib: द स्कॉलर्स होम स्कूल की प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर स्कूल के ‘इको वॉरियर्स’ क्लब के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने विचार साझा किए और उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को पर्यावरण से जुड़ी चुनौतियों से अवगत करवाया।
पर्यावरण में हो रहे बदलाव को व्यक्त करते हुए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का सुझाव दिया तथा उपस्थित सभी अध्यापकों को उपहार के तौर पर विभिन्न तरह के पौधे दिए।
इस अवसर पर उपस्थित स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने विद्यार्थियों की इस सोच की सराहना की तथा भविष्य में इसी तरह पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ‘इको वॉरियर्स’ क्लब की इंचार्ज रीना कुमारी को उनके अथक प्रयास के लिए भी सराहा गया।
इस पर्यावरण दिवस पर स्कूल के इंटरैक्ट क्लब के इंट्रक्टर्स ने भी वृक्षारोपण करके अपना योगदान दिया।