Paonta Sahib: नगर परिषद पर भ्रष्टाचार के आरोप, नाथूराम चौहान ने दिए घेराव की चेतावनी
लोहे के एंगल डिवाइडर और बिजली खंभों में गड़बड़ी का आरोप
Paonta Sahib: पांवटा साहिब के समाज सेवी नाथूराम चौहान ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बार उन्होंने नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य सदस्यों पर वित्तीय गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं।
नाथूराम ने बताया कि 2016 में सन फार्मा कंपनी द्वारा बद्रीपुर से व्यू प्वाइंट तक लोहे के एंगल डिवाइडर लगाए गए थे। इनकी कुल लागत लगभग 12 लाख रुपये थी और वजन 150 किलो प्रति एंगल था। लेकिन, हादसों में वृद्धि के कारण इन डिवाइडरों को हटा दिया गया और नगर परिषद में रख दिया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि इन डिवाइडरों को एक कबाड़ व्यापारी को सस्ते दामों में बेच दिया गया और इसका बिल अधिक बनाकर लगभग 10 लाख रुपये का गबन किया गया। साथ ही, बिजली के चार खंभों को चार लाख रुपये में बेचने का भी आरोप लगाया गया है।
14 लाख रुपये के गबन का आरोप
नाथूराम ने दावा किया कि नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने इन गबन मामलों में कुल 14 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता की है। इस मामले में बिजनेस विभाग द्वारा चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है, लेकिन अब तक किसी पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
घेराव और धरने की चेतावनी
नाथूराम ने सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वे नगर परिषद का घेराव करेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने इस मामले में सत्ता और विपक्ष के आला नेताओं पर भी मिलीभगत कर भ्रष्टाचारियों को बचाने का आरोप लगाया।