Paonta sahib : नगर परिषद में धूमधाम से मनाई होली, विधायक सुखराम चौधरी ने जमकर डाली नाटी
पांवटा साहिब के नगर परिषद में रंगों का महापर्व होली बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमे नगर परिषद के पार्षद, एसडीएम गुंजित सिंह चीमा और पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने शिरकत की।
बता दें कि होली के रंगों और संगीत के बीच सभी ने मिलकर उल्लासपूर्वक पर्व मनाया, इस मौके पर विधायक सुखराम चौधरी ने सभी को रंग लगाया और बधाई दी।
उन्होंने कहा कि “होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं बल्कि आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक भी है। इसे मिल-जुलकर मनाने से समाज में एकता और सद्भाव बना रहता है।”
कार्यक्रम के दौरान पहाड़ी लोक संगीत की धुनों पर माहौल पूरी तरह होलीमय हो गया, विधायक सुखराम चौधरी ने पहाड़ी गानों पर जमकर नाटी डाली, जिससे वहां मौजूद लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलास्थानीय लोगों ने भी उनके साथ नाचते हुए इस उत्सव का भरपूर आनंद लिया।l
नगर परिषद की ओर से होली के इस खास आयोजन में सभी को गुलाल लगाया गया और मिठाइयां भी बांटी गईं। कार्यक्रम में नगर परिषद के विभिन्न पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इस रंगारंग आयोजन ने पांवटा साहिब में होली के उल्लास को और बढ़ा दिया, जहां हर कोई रंगों में सराबोर होकर खुशी मना रहा था।