Paonta Sahib: पांवटा में नशे की खेप पकड़ी! आरोपी के घर से अदद देसी कट्टा भी बरामद
Paonta Sahib: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।
इसी कड़ी में पुलिस टीम ने एक बार फिर एक नशा तस्कर को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस थाना पाँवटा साहिब की टीम ने उमर पुत्र मो अच्छर निवासी गाँव घुत्तनपुर डा. बातामण्डी त. पाँवटा से 74 ग्राम अफीम बरामद की है।

आरोपी उमर बातामण्डी पुल से घुतनपुर की ओर जाने वाली सड़क पर मौजूद था। इस दौरान जब उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से उक्त नशे की खेप पकड़ी गई।

इस दौरान पुलिस को यह भी अंदेशा हुआ कि आरोपी के घर पर भी नशीले पदार्थों की खेप हो सकती है। जिस पर पुलिस थाना पाँवटा साहिब की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उमर के रिहायशी मकान में पहुंच कर गवाहों और अन्य लोगों की मौजूदगी में उसके मकान की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान पुलिस को कमरे में अलमारी के साथ एक प्लास्टिक का ड्रम बरामद हुआ जिसके अंदर से कपडों मे छुपाकर रखा हुआ एक अदद देसी कट्टा (पिस्तोल) मिला।
इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अमर के खिलाफ एनडीपीएस सहित आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।