Paonta sahib : पांवटा साहिब के दो युवकों ने विकासनगर से चुराए दर्जनों दोपहिया वाहन! उत्तराखंड पुलिस ने दबोचे
पांवटा साहिब के साथ लगते उत्तराखंड के विकासनगर में पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस द्वारा जानकारी मुताबिक़ इन दोनों चोरो ने दर्जन से ज्यादा दुपहिया वाहन की चोरी की थी जिसमे से 11 दुपहिया वाहन पुलिस ने बरामद कर लिए है, जिसमे चोरो द्वारा हिमाचल उत्तराखंड व अन्य कई जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस को दी अपनी शिकायत गोपाल सिंह तोमर निवासी विकासनगर (2) नूर मौहम्मद निवासी ढकरानी कोतवाली विकासनगर देहरादून (3) गुरुदीप निवासी पांवटा सिरमौर ने थाना विकासनगर थाने में शिकायत दर्ज की थी कि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि के समय हमारे घर के बाहर खडी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।
हमने अपने स्तर पर भी काफी खोज कर ली है लेकिन वाहनों से संबंधित कोई भी जानकारी या पुख्ता सबूत अभी तक हाथ नहीं लग पाया है।
जिसकी शिकायत मिलने के तुरंत बाद विकासनगर पुलिस टीम ने कर्यवाई करते हुए इस मामले में जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्ध की फुटेज से अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
जिसके चलते पुलिस टीम ने ढालीपुर पुल से पहले आम के बगीचे के सामने कच्चे रास्ते के पर 2 आरोपियों गंगेश्वर उर्फ़ रिशु पुत्र सुरेश कुमार निवासी फतेहपुर माजरा थाना माजरा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 27 वर्ष ,(2)-सुरजीत उर्फ़ पोम्पी पुत्र ज्ञानचंद निवासी गाँव मेलियो माजरा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 28 वर्ष को बिना नम्बर की मो0सा0 के साथ संदिग्धता के आधार पर रोककर चैकिंग करते हुए दोनो को गिरफ्तार किया है।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी भास्कर शाह ने बताया कि पुलिस द्वारा दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जो हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के पांवटा साहिब से संबंध रखने वाले हैं जिन्होंने पिछले दिनों दर्जनों मोटरसाइकिल गायब किए हैं।