Paonta Sahib: पांवटा साहिब महिला हॉकी प्रतियोगिता! मेजबान टीम ने 7-0 से फाइनल जीता, ऊना को हराया
मेजबान टीम पांवटा साहिब ने दर्ज की बड़ी जीत, ऊना को हराया
Paonta Sahib: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय, पांवटा साहिब में आयोजित हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता का समापन हो गया।
Paonta Sahib: पांवटा साहिब महिला हॉकी प्रतियोगिता! मेजबान टीम ने 7-0 से फाइनल जीता, ऊना को हराया
फाइनल में मेजबान टीम पांवटा साहिब ने ऊना की टीम को 7-0 से हराकर जीत दर्ज की।
तीसरे स्थान के लिए हार्ड लाइन मुकाबला
तीसरे दिन के खेल में तीसरे स्थान के लिए बिलासपुर और हमीरपुर के बीच हार्ड लाइन मुकाबला खेला गया, जिसमें हमीरपुर की टीम ने 6-0 से जीत दर्ज की।
रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले
पहले सेमीफाइनल में ऊना की टीम ने बिलासपुर को 1-0 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान टीम पांवटा साहिब ने हमीरपुर को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि
समापन समारोह में नरेंद्र पाल सोहता, प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति, मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी और खेलों के शारीरिक और मानसिक विकास में महत्व पर जोर दिया।
पुरस्कार वितरण
समारोह में बेस्ट गोलकीपर का खिताब हमीरपुर की किरण छिंटा को मिला, जबकि बेस्ट स्कोरर का खिताब मेजबान टीम की महिमा चौहान को दिया गया।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब पांवटा साहिब की निहारिका के नाम रहा। विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने नगद पुरस्कार भी दिए।
अन्य अतिथियों की उपस्थिति
समारोह में प्रो. दीपा चौहान, डॉ. जय चंद, और कई गणमान्य अतिथि व कॉलेज के प्रशासनिक स्टाफ भी उपस्थित रहे।