Paonta Sahib: पांवटा साहिब में नशे के खिलाफ दौड़े युवा! निकिता और प्रशांत ने हासिल किया खिताब! समाज सेवी हरप्रीत रतन में कही ये बड़ी बात
Paonta Sahib: पांवटा साहिब के हरिपुर में हरिपुर युवा क्लब में नशे के खिलाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्वॉय गर्ल्स और मास्टर वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के महासचिव और समाजसेवी सरदार हरप्रीत सिंह रतन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें सकारात्मक दिशा देना अति आवश्यक है।
रतन ने कहा कि हरिपुर युवा क्लब इस क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा है जो की सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे सराहनीय कार्यों के सहयोग के लिए वे हमेशा उपस्थित हैं। इससे पूर्व उन्होंने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर 3 अलग अलग वर्गों में आयोजित मैराथन में कन्या वर्ग में निकिता ने पहला, रिंपी ने दूसरा और वंदना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि बॉयज वर्ग में प्रशांत ने पहला, आरिफ ने दूसरा और विपिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस श्रृंखला के मास्टर वर्ग में नायब सिंह ने पहला, सुरजीत ने दूसरा और राजीव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान हरिपुर यूथ क्लब के दीपक कुमार, पूर्व प्रधान मनजीत सिंह, हरजीत सिंह इकबाल सिंह बाला और गुरमीत सिंह मन्नी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।