Paonta Sahib: पांवटा साहिब में पंजाब का युवक नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार, जानें कैसे आया पुलिस के शिकंजे में
Paonta Sahib: पांवटा साहिब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए पंजाब के युवक से नशे की बड़ी खेप बरामद की है। युवक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि भूपीन्द्र सिंह पुत्र हरीन्द्र सिंह निवासी Ludhiana Punjab व उम्र 52 वर्ष हाल किरायेदार मनप्रीत कौर शुभखेडा अपने किराये के कमरे में अफीम डोडे/अफीम की खरीद फरोख्त का अवैध धंन्धा करता है।
यदि इसी समय भूपिन्द्र सिंह के कमरे की खाना तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा में अफीम डोडे/ अफीम बरामद हो सकते है।
पुलिस ने जब मौके पर पहुंच कर तलाशी ली तो भूपीन्द्र सिंह उपरोक्त के कवार्टर में लगे बैड बाक्स को खोल कर चैक किया गया तो बैड बाक्स के अन्दर Front Box में दो अदद प्लास्टिक बोरु बरंग सफेद व Back Box में एक अदद बोरु प्लास्टिक बरंग सफेद खुले पाए गए जिसके अंदर सुखे अफीम के डोडे टुटे हुए बरामद हुए।
जिसे तोला गया जो बरामद अफीम के डोडे का कुल वजन 31 किग्रा पाया गया और बरामद कैरी बैग बरंग नीला गांठ लगा को खोल कर चैक किया गया तो कैरी बैग के अन्दर से 11 पैकिट पोलिथीन प्लास्टिक बंन्द शुदा बरामद हुए।
जिन्हे खोल कर चैक किया गया तो पोलिथीन पैकिट में तरल नुमा काला पदार्थ पाया गया जो सुंघने व अनुभव के आधार पर अफीम पाई गई।
जिसे तोला गया जो तोलने पर पैकिटो का कुल वजन 105.00 Gram अफीम पाई गई। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।