Paonta Sahib: पांवटा साहिब में यहां लगाएं आस्था की डूबकी! अब महाकुंभ में जाए बिना मिलेगा पवित्र स्नान का अवसर! डॉ रोहताश नांगिया ने दी अहम जानकारी
पाल रॉयल रिसॉर्ट में 24 फरवरी को होगा आयोजन, गंगा-संगम सहित 11 पवित्र नदियों के जल से तैयार किया जाएगा पवित्र स्नान
Paonta Sahib: जो श्रद्धालु प्रयागराज जाकर संगम स्नान नहीं कर सकते, उनके लिए एक अनोखी पहल की गई है।
Paonta Sahib: पांवटा साहिब में यहां लगाएं आस्था की डूबकी! अब महाकुंभ में जाए बिना मिलेगा पवित्र स्नान का अवसर! डॉ रोहताश नांगिया ने दी अहम जानकारी
पाल रॉयल रिसॉर्ट में ‘आस्था की डूबकी’ का आयोजन किया जा रहा है, जहां पवित्र जल से स्नान कर श्रद्धालु आध्यात्मिक अनुभूति कर सकेंगे।
इस स्नान के लिए गंगा जल, संगम जल, यमुनोत्री का जल, महाकुंभ की मिट्टी और भारत की आठ अन्य पवित्र नदियों के जल को मिलाकर पवित्र स्नान कुंड तैयार किया जाएगा। यह आयोजन 24 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
नगर पार्षद डॉ. रोहताश नांगिया ने श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से बड़ी संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है।
आध्यात्मिक अवसर, स्वास्थ्य लाभ भी
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस तरह का स्नान मानसिक और शारीरिक शुद्धि के साथ सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। जो लोग स्वास्थ्य कारणों या अन्य व्यक्तिगत सीमाओं के चलते प्रयागराज नहीं जा सकते, वे इस आयोजन का लाभ उठा सकते हैं।
आपकी सहभागिता से बढ़ेगा आयोजन का महत्व
पाल रॉयल रिसॉर्ट में यह आयोजन एक भव्य धार्मिक अवसर बनने जा रहा है। श्रद्धालुओं की भागीदारी इसे और विशेष बनाएगी। इच्छुक लोग 24 फरवरी को उपस्थित होकर इस पावन स्नान का हिस्सा बन सकते हैं।