Paonta Sahib: प्राइवेट स्कूल एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी की पहली स्पोर्ट्स मीट संपन्न! दस स्कूलों के छात्रों ने दिखाया दम
Paonta Sahib: पांवटा साहिब में प्राइवेट स्कूल एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा आयोजित पहली स्पोर्ट्स मीट का समापन मंगलवार को हुआ। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी मुख्य अतिथि रहे।
Paonta Sahib: प्राइवेट स्कूल एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी की पहली स्पोर्ट्स मीट संपन्न! दस स्कूलों के छात्रों ने दिखाया दम
Paonta Sahib: सोमवार को शुरू हुई पहली स्पोर्ट्स मीट का समापन मंगलवार को भव्य समारोह के साथ हुआ। मुख्य अतिथि अनिल सैनी ने आयोजन के लिए सोसाइटी को बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को नशे से दूर रखने और खेल भावना विकसित करने में मददगार होते हैं।
इस स्पोर्ट्स मीट में 14 वर्ष से कम आयु के छात्रों ने दस स्कूलों से भाग लिया। सोसाइटी की अध्यक्ष शिवानी पांडे ने बताया कि छात्रों के बीच रचनात्मकता, सौहार्द और भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेल और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
प्रतियोगिताओं के नतीजे:
शतरंज:
लड़के: प्रथम स्थान एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल, द्वितीय स्थान डिवाइन विज्डम स्कूल।
लड़कियां: पहला और दूसरा स्थान एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल।
बैडमिंटन:
लड़के: प्रथम स्थान दून वैली स्कूल, द्वितीय स्थान बिबिजीत कौर स्कूल।
लड़कियां: प्रथम स्थान दून वैली स्कूल, द्वितीय स्थान एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल।
वॉलीबॉल:
लड़के: प्रथम स्थान बिबिजीत कौर स्कूल, द्वितीय स्थान दून वैली स्कूल।
लड़कियां: प्रथम स्थान दून वैली स्कूल, द्वितीय स्थान बिबिजीत कौर स्कूल।
खो-खो:
लड़के: प्रथम स्थान एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल, द्वितीय स्थान दून वैली स्कूल।
कबडडी:
लड़के: प्रथम स्थान दून वैली स्कूल, द्वितीय स्थान शंकराचार्य शिशु विद्या निकेतन।
लड़कियां: प्रथम स्थान डिवाइन विज्डम स्कूल, द्वितीय स्थान दून वैली स्कूल।
अहम रही इनकी भूमिका…
समारोह में गौरी पांडे, रजत चौहान, नीरज गोयल, रणबीर शर्मा, शेखवत अली, प्रताप शर्मा, नरेंद्र कौशल, रचित चौधरी, पदम सिंह, आमिर, और अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।