Paonta Sahib: बहराल में हथियों का आतंक, फसल और ट्यूबवेल को पहुंचाया नुकसान! मुआवजा नहीं मिला तो होगा घेराव
Paonta Sahib: गांव बहराल (पांवटा साहिब) में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना में हाथियों ने किसान जसविंदर सिंह का ट्यूबवेल तोड़ दिया और कई बीघा गेहूं की फसल बर्बाद कर दी। इससे किसानों में भारी रोष है।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी अमरीक सिंह मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान किसान जसविंदर सिंह बिलिंग, पंचायत उपप्रधान सतनाम सिंह, इकबाल सिंह, गुरशरण सिंह, प्रदीप सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे।
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग ने डीएफओ पांवटा साहिब से मुआवजे की मांग की और चेतावनी दी कि यदि भविष्य में जंगली जानवर किसानों की फसल या संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं तो गांव बहराल के किसान यूनियन के सहयोग से डीएफओ ऑफिस का घेराव करेंगे। यह प्रदर्शन तब तक चलेगा जब तक किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा।
किसानों ने सरकार से गांव के चारों ओर सोलर फेंसिंग लगाने की भी मांग की, ताकि भविष्य में ऐसे हमलों से बचाव किया जा सके। इस मौके पर ट्रक यूनियन उपप्रधान महिमा सिंह, रघुबिंदर सिंह, अमरजीत सिंह सहित कई किसान मौजूद थे।
किसानों का कहना है कि बार-बार हो रहे इन हमलों से उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।