Paonta sahib : बांगरन भंगानी में जर्जर सड़कों से ग्रामीण परेशान, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
सड़क मरम्मत की मांग तेज, चक्का जाम की चेतावनी
पांवटा साहिब: बांगरन भंगानी में खराब सड़कों से तंग आकर ग्रामीणों ने प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है।
भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में SDM, DSP और XEN PWD को ज्ञापन सौंपा गया। लोगों का गुस्सा अब चरम पर पहुंच चुका है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़कें लंबे समय से जर्जर हैं, बरसात में हालात बद से बदतर हो जाते हैं। खराब सड़कों की वजह से हादसे बढ़े हैं। कई युवाओं की जान जा चुकी है इतना ही नहीं इससे रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो रही है।
भारी ट्रकों से सड़कें टूट रही हैं
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्रेशर से आने-जाने वाले ट्रक सड़कों को तोड़ रहे हैं। सड़क की क्षमता 10 टन की है, पर ट्रकों का वजन 60-70 टन तक होता है। इससे गड्ढे बन गए हैं। धूल से फसलें और चारा भी बर्बाद हो रहा है।
प्रशासन पर बरसा गुस्सा, आंदोलन की तैयारी
ग्रामीणों ने कहा कि कई बार शिकायत की, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। अब धैर्य जवाब दे रहा है। कल रात 9 बजे चक्का जाम का ऐलान किया गया है। यूनियन ने चेतावनी दी कि सड़क ठीक नहीं हुई तो बड़ा प्रदर्शन होगा।
जिम्मेदार कौन, सवाल बरकरार
लोगों का आरोप है कि प्रशासन लापरवाह है। सड़कों की मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। ग्रामीणों ने मांग की कि ट्रकों पर रोक लगे और सड़कें जल्द दुरुस्त हों। अब सबकी नजर प्रशासन के अगले कदम पर टिकी है।