Paonta Sahib: बाइक पर चोरी-छुपे ले जा रहे थे चिट्टा! पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाए दो तस्कर
Paonta Sahib: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में दो नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। आरोपियों में इमरान पुत्र जमील अहमद निवासी मिश्रवाला तह. पांवटा साहिब जिला सिरमौर और रबिल हुसैन पुत्र शमशेर अली निवासी मिश्रवाला शामिल है। दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे कि तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस थाना माजरा ने जोहडो के पास गश्त के दौरान दोनों को जांच के लिए रुकवाया। जब आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से एक पुड़िया बरामद हुई। इसे जब खोल कर देखा गया तो अंदर से 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ पुलिस थाना माजरा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22,29 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा और उनसे कड़ी पूछताछ की जाएगी, ताकि इस मामले में शामिल और भी तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ सके।



