Paonta Sahib: बीबी जीत कौर स्कूल में अनूठे अंदाज में मनाई गई बसंत पंचमी
सरस्वती माता की पूजा-अर्चना और छात्रों के लिए विशेष भोज का आयोजन
Paonta Sahib: बीबी जीत कौर स्कूल पांवटा साहिब में बसंत पंचमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पदम सिंह ने बताया कि इस अवसर पर माता सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
पूजन कार्यक्रम के बाद छात्रों और विद्यालय कर्मचारियों के लिए विशेष दोपहर भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल, सदस्य आरपी सिंह और अशोक गुलाटी भी उपस्थित रहे।
विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं भी इस समारोह में शामिल हुए। बसंत पंचमी का यह आयोजन विद्यालय में उत्साह और सांस्कृतिक रंगों से भरपूर रहा।