Paonta sahib : भारतीय सेना मे लेफ्टिनेंट बनी मनवीन कौर को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज ने किया सम्मानित……
पंवटा साहिब में आज ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज ने भारतीय सेना मे लेफ्टिनेंट बनी मनवीन कौर सैनी को सम्मानित किया है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल सैनी ने कहा कि यह हमारे सैनी समाज एवं गुरु की धरती पाँवटा साहिब और प्रदेश के लिए बड़े गर्व की बात है भविष्य मे भी सैनी समाज उत्कृष्ट एवं बेहतर कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित करता रहेगा,सैनी समाज का इतिहास अति प्राचीन, गौरवमयी तथा श्रम की साधना एवं महत्वत्ता का रहा है।
वैदिक संस्कृति व परम्परा के अन्तर्गत सैनी समाज प्राचीन काल से ही श्रमनिष्ठ, सेवाभावी, परोपकारी तथा सरल स्वभाव एवं धर्म परायण समाज रहा है जो प्रकृति के हृदय पर्यावरण की कोख और देशी अस्मिता से सम्पर्क में रहा है और जिसने अपने कडे परिश्रम, मानवीय कर्मों से परिपूर्ण जीवन के आधार पर भारतीय समाज में अपना एक विशिष्ट स्थान स्थापित किया है।
मनवीन कौर सैनी ने भी कडी मेहनत करके इस मुकाम को हासिल किया है हम सभी मनवीत कौर सैनी और उनके परिवार को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनायें देते है।
इस कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष अनिल सैनी, कुलदीप सिंह सैनी,सुरेश सैनी, भूपेंद्र सिंह सैनी, किशोरी लाल सैनी,विनोद सैनी, गुरनाम सिंह बंगा, परमजीत सिंह बंगा, बूटा सिंह सैनी, परमिंदर सिंह,शमशेर सिंह सैनी,अमरजीत सिंह, हरविंदर सिंह सैनी, गुरुचरण सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।