Paonta Sahib: भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प, महिला समेत 13 लोग गिरफ्तार
Paonta Sahib: पांवटा साहिब के माजरा क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर विवाद हुआ जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 13 आरोपी हिरासत में लिए है।
जानकारी के मुताबिक माजरा क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर हंगामा हुआ, दोनों गुट पुलिस के सामने ही मारपीट होने लग गई।
वहीं पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर 13 आरोपियों को हिरासत में लिया। हालांकि तहसीलदार पांवटा के समक्ष पेश करने के बाद सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माजरा थाना क्षेत्र में शामलात भूमि क्षेत्र में दो गुटों के बीच भूमि विवाद हो गया। दोनों पक्षों की तरफ से महिलाओं समेत एक दर्जन से अधिक लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन दोनों गुट पुलिस के सामने ही भीड़ गए। पुलिस व स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया।
वहीं, पुलिस ने शांति भंग करने पर महिलाओं समय दोनों पक्षों में हाथापाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन तहसीलदार ऋषभ शर्मा के समक्ष पेश कर आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
उधर, मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया है कि दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही की जा रही है।