Paonta Sahib: मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनने की ओर अग्रसर पूरन अस्पताल! देखिए क्या बोला हिमाचल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट प्रबंधन
Paonta Sahib: हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड नर्सिंग पांवटा साहिब प्रबंधन ने अहम जानकारी साझा की है।
Paonta Sahib: मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनने की ओर अग्रसर पूरन अस्पताल! देखिए क्या बोला हिमाचल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट प्रबंधन
हाल ही में संस्थान पर उठे सवालों के बाद संस्थान प्रबंधन ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड नर्सिंग में सैकडो छात्र- छात्रए प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे है।
उन्होंने कहा कि नर्सिंग की छात्राओं के बेहतर प्रशिक्षण हेतु मल्टी स्पेशलिटी अस्पतालो मे ट्रेनिंग दी जाती है। सिरमौर में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, जेसी जुनेजा अस्पताल, सिनर्जी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल और मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय आगरा जैसे बड़े, आधुनिक मशीनों और नई तकनीकी से लैस अस्पताल शामिल हैं।
छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए और इंडियन नर्सिंग काउंसिल के दिशा निर्देश के अनुसार 120 बिस्तरों वाले अस्पताल में नर्सिंग छात्राओं की क्लिनीकल पोस्टिंग करवाई जाती हैं।
जारी बयान में बताया गया कि वर्ष Himachal Institute Nursing की छात्रा ने वार्षिक परिक्षा परिणाम जिला सिरमौर में प्रथम स्थान प्राप्त किया जोकि संस्थान लिए गर्व की बात है।
उन्होंने एक अहम जानकारी साझा करते हुए बताया कि पूरन अस्पताल की स्थापना 19 मार्च 2006 की गई थी। Covid-19 जैसी भयंकर महामारी के बाद अस्पताल को आधुनिक मशीनों और नई तकनीक से नवीनीकरण का विचार किया गया है।
इसे ध्यान में रखते हुए पूरन अस्पताल को मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में तबदील करने की प्रक्रिया प्रगति पर है। जिससे कि भविष्य में जीएनएम प्रशिक्षुओं को भी आने वाले दिनों में लाभ मिलेगा।