Paonta Sahib: महिला अपने घर में ही कर रही थी ये घिनौना काम, पुलिस ने ऐसे धरा
Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब स्थित देवी नगर के एक रिहायशी मकान में भारी मात्रा में अवैध एवं कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जून को पुलिस की एक स्पेशल टीम गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि माया देवी पत्नी विजेन्द्र निवासी वार्ड न0 10 देवीनगर पावंटा साहिब अपने रिहाईशी मकान में नाजायज कशीदशुद्धा शराब की खरीद फरोक्त का अवैध धन्धा करती है।
यदि इसी समय रिहाईशी मकान की तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा में नाजायज कशीदशुद्धा शराब बबरामद हो सकती है।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम माया देवी के घर पहुँची तथा गवाहो के सामने माया देवी उपरोक्त के घर की तलाशी ली गई। दौराने तलाशी घर के एक कमरे के अंदर से 21 लीटर नाजायज कशीदशुद्वा शराब बरामद हुई है।
मामले की पुष्टि डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने करते हुए बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ धारा 39(1) a HP Excise Act पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।