Paonta Sahib: महिला दिवस पर सपना पूरा, पांवटा साहिब की मनवीन ने भारतीय सेना में पासआउट किया कमीशन
Paonta Sahib: स्कॉलर्स होम स्कूल से शुरू हुआ सफर, थापर इंजीनियरिंग कॉलेज पटियाला से बनीं इंजीनियर
Paonta Sahib: गया (बिहार) स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) से आज मनवीन ने पासआउट कर भारतीय सेना में कमीशन हासिल किया।
Paonta Sahib: महिला दिवस पर सपना पूरा, पांवटा साहिब की मनवीन ने भारतीय सेना में पासआउट किया कमीशन
महिला दिवस के खास मौके पर मनवीन का सेना में शामिल होना न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।
मानवीन के पिता सरदार भूपिंदर सिंह और चाचा रविन्द्र सिंह सैनी ने बताया कि मनवीन ने अपनी स्कूली शिक्षा स्कॉलर्स होम स्कूल से पूरी की थी।
इसके बाद उन्होंने थापर इंजीनियरिंग कॉलेज, पटियाला से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। कॉलेज के प्लेसमेंट के दौरान मनवीन का चयन एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में हुआ और उन्हें हैदराबाद में नौकरी का ऑफर मिला।
हालांकि, मनवीन का सपना बचपन से ही भारतीय सेना में शामिल होने का था। अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्होंने कॉर्पोरेट सेक्टर की आरामदायक नौकरी छोड़ने का फैसला किया और सेना में शामिल होने की तैयारी शुरू की।
उनकी मेहनत रंग लाई और आज उन्होंने OTA गया से पासआउट होकर भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया।
मनवीन का कहना है, “भारतीय सेना में शामिल होना मेरा सपना था। आज मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैंने अपने सपने को पूरा किया है।”
मनवीन की इस उपलब्धि से उनके परिवार, स्कूल और कॉलेज के साथियों में खुशी की लहर है। भारतीय सेना में शामिल होकर उन्होंने नारी शक्ति की एक मिसाल कायम की है।