Paonta Sahib : माँ यमुना हॉकी क्लब द्वारा आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का विधिवत समापन! होशियारपुर और सोनीपत की टीमें बनीं चैंपियन….
पांवटा साहिब में आयोजित सातवीं उत्तर भारत हॉकी प्रतियोगिता का समापन शनिवार को धूमधाम से हुआ। होशियारपुर की पुरुष टीम और सोनीपत की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जीत हासिल की।
माँ यमुना हॉकी क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पांवटा तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने शिरकत की। पुरुष वर्ग के फाइनल में होशियारपुर ने माँ यमुना हॉकी स्पोर्ट्स क्लब को 3-2 से हराया। विजेता टीम को ट्रॉफी और 31 हजार रुपये का पुरस्कार मिला।
महिला वर्ग के फाइनल में सोनीपत की टीम ने शाहाबाद को 3-0 से मात दी। उन्हें भी ट्रॉफी के साथ 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि ने दोनों विजेता टीमों को सम्मानित किया।
उपविजेता माँ यमुना हॉकी स्पोर्ट्स क्लब (पुरुष) और शाहाबाद (महिला) को 21 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई। ऋषभ शर्मा ने आयोजकों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को प्रेरित करते हैं।
उन्होंने युवाओं को खेल और पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी। शर्मा ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। विजेता टीमों को बधाई देते हुए उन्होंने युवाओं से देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
आयोजकों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। इस तरह के आयोजन खेल भावना को बढ़ावा देते हैं और युवाओं को मंच प्रदान करते हैं।