Paonta Sahib : माजरा में दो सड़क हादसे, तेज रफ्तार बनी वजह….
पांवटा साहिब: माजरा क्षेत्र में कल दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया। तेज रफ्तार और लापरवाही ने दोनों हादसों में अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।
शाम को नाहन से आ रही पंजाब रोडवेज की बस (PB13BP1032) ने माजरा बाजार की ओर मुड़ रही मोटरसाइकिल (HP17A9624) को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल चालक राममूर्ति, ब्यास गांव के निवासी, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पांवटा साहिब अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दूसरा हादसा रात में जगतपुर के पास हुआ। बिना नंबर प्लेट और बिना लाइट की मोटरसाइकिल चलाने वाले ललित कुमार (28) ने तेज गति से पांवटा साहिब की ओर आ रही कार (HP17E-3888) से टक्कर मार दी। ललित को चोटें आईं और उनके खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ।
पुलिस के अनुसार, दोनों हादसों में तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी मुख्य कारण रहे। जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों मामलों में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी जांच शुरू कर दी गई है।