

Paonta Sahib: मीनाक्षी रहल ने संभाली रोटरी पांवटा साहिब की कमान
Paonta Sahib:जिस तरह समय किसी के लिए नहीं रुकता और बदलाव प्रकृति का नियम है वैसे ही रोटरी की प्रथा और नियम अनुसार 1st जुलाई से रोटरी का नया साल शुरू हो रहा है।

रोटरी पांवटा सखी महिलाओं का क्लब है।बहुत कम संसाधनों व कम मेंबरशिप के बावजूद रोटरी सखी ने अपने अनूठे वा समाज के लिए महत्त्वपूर्ण कार्य कर अपना स्थान पांवटा साहिब के लोगों के दिलों में बनाया है।

रोटरी सखी मुख्यता महिलाओं से संबंधित प्रोजेक्ट करता है। जिनमें महिलाओं के लिए मेडिकल कैंप, सिलाई मशीन वितरण, स्कूल की छात्राओं के लिए कई तरह के जागरूकता कैंप लगाना आदि। इस साल “रोटरी पांवटा सखी” की कमान रोटेरियन मीनाक्षी रहल संभाल रही हैं।
मृदभाषी वा समाज सेवी मीनाक्षी रहल पहले से रोटरी वा अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हैं। मीनाक्षी ग्रेजुएट हैं वा पेशे से गृहणी हैं।


इनके पति रोटेरियन राकेश रहल, साल 2022–23 के रोटरी पांवटा प्रधान हैं। 14th जुलाई को रोटरी पांवटा सखी ने अपनी इंस्टालेशन डेट रखी है।






