Paonta Sahib: मूसलाधार बरसात के चलते रिहायशी मकान सहित गौशाला की दीवार गिरी, जानिए कहां कितना हुआ नुकसान
Paonta Sahib: पूरे प्रदेश में बीते कुछ घंटो से लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। मूसलाधार बारिश के कारण राज्य में जान मालकी हानि की खबरें आ रही है।
इन्ही के बीच जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब में बारिश से नुकसान हुआ है। तहसीलदार ऋषभ शर्मा के पास पंहुची जानकारी के मुताबिक पाँवटा तहसील के अंतर्गत जहां एक गोशाला क्षतिग्रस्त हुई है वहीं एक रिहायश मकान की दीवार ढह गई है।
पंचायत प्रधान डोबरी सलवाला ने दूरभाष से तहसील कार्यालय सूचित किया कि वर्षा के कारण रामलाल पुत्र संत राम के रियायशी मकान की दीवार गिर गई है। जिससे उसका अनुमानित नुकसान लगभग 5000 रूपये आंका गया है।
वहीं, धर्मपाल पुत्र तरसेम लाल निवासी गोंदपुर ने दूरभाष के माध्यम से सूचित किया कि अत्यधिक वर्षा के कारण उसकी गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है। जिसमें घास काटने की मशीन भी क्षतिग्रस्त हुई है।
हालांकि पशुधन का कोई नुकसान नहीं है। अनुमानित नुकसान लगभग 10000 दस हजार रुपए आंका गया है। तहसीलदार पाँवटा साहिब ऋषभ शर्मा ने नुकसान की पुष्टि की है।