Paonta Sahib: रग्बी खिलाड़ियों का बड़ा मुकाबला देखने के पांवटा तैयार! यहां होगा पहला हिमालयन 7th इंटरनेशनल रग्बी ओपन कप
Paonta Sahib: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में 24 से 25 दिसंबर तक पहला हिमालयन 7th इंटरनेशनल रग्बी ओपन कप आयोजित किया जाएगा।
रग्बी एसोसिएशन सिरमौर के बैनर तले हो रहे इस टूर्नामेंट में नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
Paonta Sahib: रग्बी खिलाड़ियों का बड़ा मुकाबला देखने के पांवटा तैयार! यहां होगा पहला हिमालयन 7th इंटरनेशनल रग्बी ओपन कप
Paonta Sahib: पांवटा साहिब में हिमालयन 7th इंटरनेशनल रग्बी ओपन कप का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट रग्बी एसोसिएशन सिरमौर के बैनर तले 24 और 25 दिसंबर को गुरुद्वारा मैदान में होगा।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
इस प्रतियोगिता में सभी जिलों, यूनिवर्सिटी और क्लब टीमों के अलावा इंटरनेशनल क्लब की टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट 2008 से पहले जन्मे खिलाड़ियों के लिए है। इसमें लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग वर्गों में मुकाबले होंगे।
पुरस्कार और व्यवस्थाएं…..
विजेता टीम को ₹11,000 की नकद राशि और ट्रॉफी दी जाएगी। उपविजेता टीम को ₹5,100 की राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था रग्बी संघ द्वारा की जाएगी।
अधिकारियों ने बताई ये खास बात…
रग्बी संघ सिरमौर के सचिव सुधीर ने बताया कि हिमाचल में इस तरह का इंटरनेशनल स्तर का आयोजन पहली बार हो रहा है। उन्होंने सभी टीमों से इस टूर्नामेंट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
जिला सिरमौर रग्बी संघ के अध्यक्ष वसीम अहमद ने इसे क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताया। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल खिलाड़ियों की उपस्थिति टूर्नामेंट को और खास बनाएगी।
पिछली उपलब्धियां….
सिरमौर क्लब ने पहले भी उत्तराखंड के रुड़की में अस्मिता लीग कप में गोल्ड मेडल जीता था। अब पांवटा साहिब में इस टूर्नामेंट से स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिलेगा।