Paonta Sahib: राज्य स्तरयीय शरद महोत्सव के मौके आकर्षण का केंद्र बनी ये प्रदर्शनी! देखें क्या है खास
Paonta Sahib: पांवटा साहिब में राज्य स्तरयीय शरद महोत्सव के मौके पर गुरद्वारा ग्राउंड पांवटा साहिब में प्रशासन द्वारा आयोजित मेला में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों में आयुष विभाग की तरफ से लगी प्रदर्शनी दूसरे दिन भी लोगों के आकर्षण का विशेष केंद्र बनी हुई है।
Paonta Sahib: राज्य स्तरयीय शरद महोत्सव के मौके आकर्षण का केंद्र बनी ये प्रदर्शनी! देखें क्या है खास
डॉ जसप्रीत कौर उप-मंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी ने बताया की विभाग की तरफ से प्रदर्शनी व नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन तीनो दिनों 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2023 तक किया गया है।
इस प्रदर्शनी में आयुष विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाई जा रही है। जिसमे विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व आयुर्वेद के अंतर्गत आने वाली विभिन्न विधियों व हेल्थ वेलनेस सेंटर्स की भी पूर्ण जानकारी दी जा रही है। आने वाले लाभार्थियों को पोस्टर, बैनर आदि दी जा रही है।
इस प्रदर्शनी की मुख्य संचालक डा जसप्रीत कौर उप मंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी ने ये भी बताया की इस मेले के दौरान आने वाले सभी जरूरत मंद लोगों के लिए विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष शर्मा , डॉ शिखा शर्मा, डॉ मधु गोयल, डा आदेश गोयल व डॉ पूजा विशेष रूप से पूरे दिन प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर अपने सहायक आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी रेखा, शोएब अली, मनोज, दिनेश के साथ सेवा दे रहे हैं।
इस कार्यक्रम में विभाग से चतुर्थ श्रेणी कर्मी अभिषेक, सूरत सिंह, रामचंद्र, प्रेमपाल, रामकिशन व जागिरि राम विशेष रूप से सहायता कर रहे है। लोगों को योग के बारे बताने के लिए योग प्रशिक्षक मोक्षिका, सतीश भी उपस्थित रहे।