Paonta Sahib: राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव 2023 के अवसर पर आकर्षक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित! देखें क्या रहा खास
Paonta Sahib: पांवटा साहिब मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव 2023 दिनांक 26 से 28 तक मनाया जा रहा है।
Paonta Sahib: राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव 2023 के अवसर पर आकर्षक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित! देखें क्या रहा खास
इस वर्ष यमुना शरद महोत्सव समिति द्वारा खेल प्रतियोगाए जैसे हाँकी, फुटबाल, बैडमिंटन, बास्केटबाल, कबड्डी, वालीवाल व पावरलिफ्टिटंग आदि आयोजित करवाई गई है। जिसमें कबड्डी, हाँकी व बास्केटबाल दोनो वर्ग ओपन (पुरुष व महिलाए) मे करवाई गई है।
प्रतियोगिताओ का शुभांरभ 26 अक्टूबर को हो चुका है और समापन समारोह दिनांक 28 अक्टूबर को किया जाएगा।
हाँकी मे 8 टीमे महिला वर्ग व 10 टीमे पुरुष वर्ग भाग ले रही है। जो हाकी पुरुष वर्ग ओपन मे पहला मैच स्पोर्स काँलेज रायपुर देहरादून बनाम माजरा सीनियर के बीच खेला गया है।
मुकाबला काफी रोचक होने पर एक एक से बराबरी पर छुटा। जो टाई ब्रेकर मे माजरा सीनियर ने यह मुकाबला 6-5 से जीता।
इसी बीच बास्केटबाल मे 4 टीमे महिला वर्ग व 10 टीमे पुरुष वर्ग भाग ले रही है। जो शुरुआती मैच ब्लाज नाहन सीनियर बनाम पांवटा साहिब जूनियर के बीच खेला गया।
जिसमे नाहन सीनियर ने पांवटा साहिब जूनियर को 78-35 से पराजित किया ओर अगले दौर मे अपनी जगह बना ली है। बैडमिटंन डबल्स मे 36 टीमो ने भाग ले रही है।
कबड्डी ओपन मे 12 टीमे महिला वर्ग व 20 टीमे पुरुष वर्ग और वालीवाल ओपन पुरुष वर्ग मे 24 टीमे हिप्र व बाहरी राज्यो की भाग ले रही है। इन दोनो प्रतियोगिताओ के शुरुआती मैच 27 अक्टूबर को खेले जाएगे।
पावरलिफ्टिंग मे पुरे हिमाचल प्रदेश से 122 खिलाडी अलग अलग वेट मे हिस्सा ले रहे है। इसके साथ साथ फुटबाल पुरुष वर्ग मे पहला मैच GSSS तारुवाला व स्कोलर होम स्कूल के बीच खेला गया। जो GSSS तारुवाला ने स्कोलर हाँम स्कूल को 4-0 से पराजित करके अगले दौर मे प्रवेश कर लिया है।