Paonta Sahib: राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन प्रोफेसर जयचंद शर्मा ने बढ़ाया छात्रों का हौसला
Paonta Sahib: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के साप्ताहिक शिविर के छठे दिन विशेष अतिथि के रूप में प्रोफेसर जयचंद शर्मा, राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब से पधारे।
Paonta Sahib: राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन प्रोफेसर जयचंद शर्मा ने बढ़ाया छात्रों का हौसला
उन्होंने स्वयंसेवी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस का अनुभव छात्र जीवन में अनुशासन, कर्मठता और सहयोग की भावना को जागृत करता है, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक है।
इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य संजय गुप्ता, एनएसएस प्रभारी बीएस तोमर, श्यामा ठाकुर, अनीता तोमर, वीरेंद्र चौधरी, संजय चौधरी, प्रीत कौर, परमजीत कौर सहित अन्य अध्यापक और स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
प्रधानाचार्य संजय गुप्ता ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को समाजसेवा और आत्मविकास के लिए प्रेरित किया।
शिविर में छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और राष्ट्रीय सेवा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया।