Paonta Sahib: रोटरी ने वर्ल्ड टीबी डे पर 550 रोगियों को वितरित किए प्रोटीन पाउडर
Paonta Sahib: पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में आज वर्ल्ड टीबी डे के उपलक्ष पर रोटरी क्लब द्वारा पांवटा साहिब व आस पास के लगभग 550 टीबी रोगियों प्रोटीन पाउडर वितरित किया। कार्यक्रम का आयोजन तिरुपति ग्रुप सौजन्य से किया गया।
आज पूरे विश्व में टीबी रोग के उन्मूलन बारे प्रयासरत सरकार का साथ रोटरी क्लब पूरी दुनिया में बखूबी निभा रहा है, और इसी प्रयास में रोटरी पांवटा ने कदम बढ़ाते हुए प्रोटीन पाउडर की तीसरी किश्त बीएमओ पांवटा को सुपुर्द की है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम पांवटा साहिब एसडीएम चीमा ने रोटरी पांवटा व तिरुपति ग्रुप की जमकर तारीफ की और साथ ही उन्होंने दिन रात उनके साथ खड़े रहने के लिए आशा वर्कर्स का भी होंसला बढ़ाया।
इसके बाद सिविल अस्पताल के बीएमओ अमिताभ जैन व सीनियर रोटेरियन डॉक्टर सबलोक ने टीबी की बीमारी बारे विस्तृत जानकारी दी।
मौके पर एसएमओ इंचार्ज डॉक्टर अमिताभ जैन, सीनियर रोटेरियंस, रोटरी सखी पांवटा के सदस्य, तिरूपति से एचआर टीम, टीबी इंचार्ज कौशल्या देवी, प्रिंट वा सोशल मीडिया के सदस्य, आशा वर्कर्स आदि मोजूद रहे।