Paonta Sahib: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन में शामिल दो ट्रक और एक ट्रैक्टर जब्त 79 हजार रुपये जुर्माना
Paonta Sahib: पांवटा साहिब वन विभाग की टीम ने अवैध खनन में लिप्त दो ट्रक और एक ट्रैक्टर को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता पाई। मौके पर ही 79,000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
Paonta Sahib: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन में शामिल दो ट्रक और एक ट्रैक्टर जब्त 79 हजार रुपये जुर्माना
Paonta Sahib: पांवटा साहिब वन विभाग को अवैध खनन की गुप्त सूचना मिलने पर माजरा वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर दो ट्रक और एक ट्रैक्टर को अवैध खनन करते हुए पाया।
पकड़े गए वाहनों से 78,850 रुपये का जुर्माना मौके पर वसूला गया। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा दिया है।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
डीएफओ ऐश्वर्य राज ने दी ये अहम जानकारी..
डीएफओ पांवटा साहिब ऐश्वर्य राज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा, “अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति या वाहन को बख्शा नहीं जाएगा।”
वन विभाग की सख्ती जारी…
वन विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसी गतिविधियां न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि क्षेत्रीय संसाधनों का दुरुपयोग भी करती हैं। विभाग का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।