Paonta Sahib: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्कूल में प्रतियोगिताएं आयोजित, भारत विकास परिषद ने बांटे पुरुस्कार
Paonta Sahib: महिला भारत विकास परिषद शाखा पांवटा साहिब के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर घाट में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।
इसमें कक्षा 6 से 12वीं कक्षा की सभी छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यालय की अध्यापिका पदमा कपूर ने अपने साथी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के साथ मिलकर विभिन्न प्रतियोगिताओं को संपन्न करवाया।
सीनियर और जूनियर ग्रुप में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को महिला भारत विकास परिषद शाखा पांवटा साहिब की ओर से पुरस्कार वितरित कर प्रोत्साहित किया गया।
भारत विकास परिषद शाखा पांवटा साहिब की महिला संयोजिका डॉ भूपेश धीमान ने तंबाकू निषेध पर अपने विचारों से बच्चों को अवगत करवाया।
शाखा के कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, उपाध्यक्ष हरविंदर अरोड़ा, महिला सह संयोजिका वंदना बंसल, महिला सदस्य अर्चना उधवानी, सोनिया अरोड़ा एवं रजनी गुप्ता ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया।