Paonta Sahib: विश्व मधुमेह दिवस पर प्रश्नोत्तरी में लक्ष्मी बाई सदन की जसप्रीत और सिमरन ने मारी बाजी
Paonta Sahib: राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में आयोजित प्रतियोगिता में मधुमेह पर जागरूकता और बाल दिवस की गतिविधियों का आयोजन
Paonta Sahib: राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर सन फार्मा की ओर से प्रश्नोत्तरी और बाल दिवस पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लक्ष्मी बाई सदन की जसप्रीत और सिमरन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Paonta Sahib: विश्व मधुमेह दिवस पर प्रश्नोत्तरी में लक्ष्मी बाई सदन की जसप्रीत और सिमरन ने मारी बाजी
Paonta Sahib: राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर सन फार्मा द्वारा विशेष प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में चारों सदनों के छात्रों ने अपने-अपने सदनों का प्रतिनिधित्व किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के छह चरणों में चले मुकाबले में क्विज मास्टर की भूमिका डॉक्टर नीना सबलोक ने निभाई।
प्रतियोगिता में लक्ष्मी बाई सदन की छात्राएं जसप्रीत और सिमरन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं, कल्पना सदन के सुखमन और वंश ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि भगत हाउस के कोमल और मानवी ने तीसरे स्थान पर अपना स्थान सुनिश्चित किया। सुभाष सदन के अमन पांडे और नव्या को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण के पश्चात, डॉक्टर नीना सबलोक ने विद्यार्थियों को मधुमेह के बारे में जागरूक किया और इसके प्रभाव और रोकथाम पर जानकारी साझा की।
इसी अवसर पर बाल दिवस के तहत कविता पाठ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें राधिका, मधु, जीविका, और हर्षिका को उनके काव्य पाठ के लिए पुरस्कृत किया गया। रेनू शर्मा ने “पापा की परी” कविता प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं और उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
अंत में, मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने सन फार्मा की टीम सदस्य आशा देवी और निशा देवी, और डॉक्टर नीना सबलोक का आभार व्यक्त किया। साथ ही, अजय शर्मा जी का धन्यवाद करते हुए उन्हें प्रेरणादायी बातें साझा करने के लिए सराहा।
इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथि जैसे रेनू शर्मा, मनवीर कौर, मीनाक्षी राजपूत, सुरेंद्र कौर, वीरेंद्र शर्मा, सुदेश कुमार, शशि कुमारी, रेशम कौर, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान केहर सिंह और अर्जुन सिंह भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने न केवल मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाई, बल्कि बाल दिवस के मौके पर बच्चों को प्रेरणा और शिक्षा का संदेश भी दिया। छात्रों और अतिथियों की भागीदारी ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।