Paonta Sahib : वैश्य सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन चौक पर अग्रसेन जयंती मनाई
वैश्य सभा द्वारा पांवटा साहिब के महाराजा अग्रसेन चौक महाराज अग्रसेन की जयंती पर पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया गया।
इस मौके पर महाराज अग्रसेन जी की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष देवी दयाल गुप्ता व मोहन गर्ग, शान्ति स्वरूप गुप्ता द्वारा पूजा कार्य की आयोजन किया गया।
महाराजा अग्रसेन का जन्म शरदीय नवरात्रि में हुआ। उनके जन्म को वैश्य समाज पूरे धूमधाम में मनाते हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए शान्ति स्वरूप गुप्ता ने बताया कि महाराज अग्रसेन एक समाज सुधारक, युगपुरुष, महादानी लोक नायक, बलि प्रथा को रोकने वाले थे।
इनके नाम पर अग्रवाल समाज ने जगह जगह पानी व्यवस्था, अस्पताल, धर्मशाला, स्कूल, कॉलेज, उद्यान विचरण स्थल बनाए हुए हैं।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
इस मौके पर वैश्य सभा के सदस्यों में मोहन लाल गर्ग, अनील गुप्ता, देवी दयाल गुप्ता, शान्ति स्वरूप गुप्ता, सुनील गुप्ता, राजेश वंसल, सतीश गोयल, विजय गोयल, टीसी गुप्ता, हिमाशु मित्तल, सुशील गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।