Paonta Sahib: शतरंज और योग में सिरमौर की बेटियां करेंगी राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
कोटडी व्यास की अंशिका, प्रीतिका, सुहाना और नैना दिखाएंगी स्टेट लेवल पर दमखम
Paonta Sahib: जिला सिरमौर के शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटडी व्यास की छात्राओं ने हाल ही में बीबी जीत कौर स्कूल में संपन्न अंडर-14 गर्ल्स जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर अपनी जगह पक्की की है।
Paonta Sahib: शतरंज और योग में सिरमौर की बेटियां करेंगी राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
अंशिका, प्रीतिका और सुहाना ने योग में शानदार प्रदर्शन कर स्टेट लेवल के लिए चयनित हुईं, वहीं नैना ने शतरंज में अपनी बुद्धिमानी का परिचय देते हुए स्टेट में अपनी जगह बनाई।
इन बेटियों का राज्य स्तर का प्रशिक्षण कैंप गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सराहा में 22 से 26 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके बाद ये 28 और 29 अक्टूबर को हमीरपुर के नादौन में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत कोटडी व्यास और विद्यालय में खुशी का माहौल है।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
विद्यालय के प्रिंसिपल रघुवीर तोमर और अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ ही एसएमसी अध्यक्ष मानसिंह और पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने इन छात्राओं और उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी को विशेष बधाई दी।
इन बेटियों की सफलता पर पूरे क्षेत्र में गर्व का माहौल है, और उम्मीद है कि ये राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय देकर जिला सिरमौर का नाम और ऊंचा करेंगी।