Paonta Sahib: श्री रामलला के मन्दिर के पावन पूजित पवित्र अक्षत कलश के पांवटा साहिब पहुंचने पर जोरदार स्वागत! ये रहेंगे आगे के कार्यक्रम
Paonta Sahib: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या जी 5 नवंबर 2023 को विश्व हिन्दू परिषद् (VHP) हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ताओं को प्राप्त श्री रामलला के मन्दिर के पावन पूजित पवित्र अक्षत कलश 6 नवंबर 2023 को देवभूमि हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार गुरु की नगरी पाँवटा साहिब में प्रवेश हुआ।
Paonta Sahib: श्री रामलला के मन्दिर के पावन पूजित पवित्र अक्षत कलश के पांवटा साहिब पहुंचने पर जोरदार स्वागत! ये रहेंगे आगे के कार्यक्रम
यह पवित्र पूजित अक्षत कलश अयोध्या जी से विश्व हिन्दू परिषद् के हिमाचल प्रदेश प्रान्त मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी, उदय पठानिया, एवं प्रतीक गुप्ता के माध्यम से हिमाचल प्रदेश पहुंचा।
इस बारे में जानकारी देते हुए सुनील चौधरी जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद् सिरमौर, प्रतीक गुप्ता जिला सह कार्यालय प्रमुख ने बताया कि प्रवेश द्वार उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश की सीमा में विश्व हिन्दू परिषद् , बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं सहित माताओं, बहनों द्वारा पूजित अक्षत कलश एवं अयोध्या जी से साथ आए हिमाचल के विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत सत्कार किया गया।
कलश यात्रा हिमाचल सीमा प्रवेश द्वार से प्रारंभ होकर स्थानीय भगवान विश्वकर्मा जी के मन्दिर तक पहुंच कर मन्दिर समिति के सदस्यों कलश भेंट कर एक दिवस हेतु दर्शनार्थ मन्दिर में स्थापित किया।
यह अक्षत पूजित कलश जिला सिरमौर के कई मन्दिरों में रामभक्तों के दर्शनार्थ हेतु लगभग पांच दिवसीय समय तक रहेगा।
इस कार्यक्रम में आए हुए रामभक्तों को संबोधित करते हुए प्रान्त मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी के कहा कि हम सभी इस पीढ़ी में जन्मे सनातनी रामभक्त बहुत ही सौभाग्यशाली हैं जो कि हम राम जन्मभूमि मन्दिर क्षेत्र में दिव्या भव्य मन्दिर का निर्माण होते हुए देख रहे हैं।
इसके साथ ही आने वाली 22 जनवरी 2024 के दिन अयोध्या जी में मन्दिर के गर्भग्रह में रामलला को प्राण प्रतिष्ठित विराजमान होते हुए भी साक्षात प्रत्यक्ष देखेंगे। यह जो कलश श्री राम जन्मभूमि मन्दिर अयोध्या जी से हिमाचल प्रदेश आया है जिसमें पूजित अक्षत है यह अक्षत प्रत्येक घर तक निमंत्रण हेतु पहुंचाए जाएंगे।
जिसके माध्यम से आने वाली 22 जनवरी को सभी रामभक्त अपने ग्रामों के मन्दिरों में रामउत्सव, दीपावली मनाए एवं संध्याकालीन अपने घरों में पांच दीपकों का प्रकाश अवश्य करें। इसका निवेदन एवं निमंत्रण पत्रक भी प्रेषित किए जाएंगे।
इस दिव्य कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रान्त मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी, जिला मंत्री सुनील चौधरी, जिला कार्यालय प्रमुख अभिजीत सिंह बाम, जिला सह प्रमुख प्रतीक गुप्ता, जिला संयोजक बजरंग दल चौधरी किशोरी लाल, जिला लीगल सेल संयोजक अधिवक्ता नरेश चौधरी, प्रखण्ड संरक्षक अतिकांत वर्मा राजा, प्रखण्ड कार्यध्यक्ष सुशील तोमर, प्रखण्ड सह संयोजक बजरंग दल संदीप चौहान, संयोजक निखिल चौहान, प्रशिक्षण प्रमुख शुभम चौहान, गौरक्षा प्रमुख अंकित चौहान, पवन चौधरी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष, राजेश थापा, सुधीर कुमार, अनिल कुमार, पंडित कवेंद्र उनियाल, निर्मल वर्मा, मंजू शर्मा, दीक्षा शर्मा, लिली गुप्ता, मीनू गुप्ता, बिना थापा, विजय धवल, विनोद, मीरा बम, साक्षी, सुलोचना, नीलम, माया भण्डारी, मंजू ठाकुर, ज्योति भण्डारी, तनुजा गुप्ता, गरिमा ठाकुर, महिमा ठाकुर, सहित अन्य सामान्य मातृ शक्ति एवं बजरंगियों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम में भाग लिया।