Paonta Sahib: सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन में नव वर्ष पर श्री अखंड पाठ साहिब का आयोजन! ये कार्यक्रम रहे खास
Paonta Sahib: जिला सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड पाठ एवं लंगर का आयोजन विशाल रूप से किया।
Paonta Sahib: सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन में नव वर्ष पर श्री अखंड पाठ साहिब का आयोजन! ये कार्यक्रम रहे खास
इस अवसर पर शनिवार को रखे गए गुरुग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ साहिब के समापन के बाद कीर्तन दीवान सजाया गया, उपरांत अरदास की गई और फिर लंगर का आयोजन किया गया।
इस दौरान समाज के गणमान्य सभी ट्रक यूनियन पहुंचे व कीर्तन रस का लुत्फ उठाया और साथ ही लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए सिरमौर ट्रक यूनियन के प्रधान बलजीत सिंह नागरा ने बताया कि ट्रक यूनियन पिछले 40 बर्षो से हर वर्ष एक जनवरी को ये आयोजन करवाती आ रही है।
इस दौरान यूनियन को आकर्षक रोशनी से सजाया गया था। यूनियन मे 30 दिसंबर से गुरु ग्रंथ साहिब जी के श्री अखंड पाठ प्रारंभ कर किया गया।
सोमवार 1 जनवरी को सुबह 9 बजे गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ साहिब का समापन हुआ।
अखंड पाठ समापन के बाद सुबह 10 बजे से 12.00 बजे तक पांवटा साहिब गुरुद्वारा से आए रागी जत्थों ने कीर्तन दीवान सजाया। इसके बाद विशाल लंगर का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न धर्मो के लोगों ने लंगर छका।