Paonta Sahib: सीनियर सेकेंडरी स्कूल भंगानी में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का आगाज! ये रहेंगे खास कार्यक्रम
Paonta Sahib: गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय वमा विद्यालय में शुक्रवार से 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि पूर्व उपप्रधान भंगानी पृथ्वी चंद और प्रधानाचार्य रामपाल चौधरी ने किया।
Paonta Sahib: सीनियर सेकेंडरी स्कूल भंगानी में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का आगाज! ये रहेंगे खास कार्यक्रम
इस मौके पर विद्यालय परिवार व एनएसएस वालंटियर ने मुख्यातिथि व उनके साथ आए गणमान्य लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने भी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।
प्रोग्राम ऑफिसर एलआर कांटा व अनिता ठाकुर ने जानकारी दी कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयं सेवी विद्यालय परिसर की सफाई करेंगे।
गोद लिए गाँव भगानी व मेहरूवाला में सफाई अभियान और जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जाएगा। ताकि लोग सफाई के प्रति जागरूक हो।
इसके अतिरिक्त हर दिन विभिन्न विभागों से अधिकारी को बुलाया जाएगा। जो बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी देकर उनका ज्ञान वर्धन करेंगे।
योग, मास पिटी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में डॉ गोपी चंद, सारिका गुप्ता, अंजली सिंघला अन्य सभी अध्यापक विशेष रूप से मौजूद रहे।