Paonta Sahib: सीसीआई के अनिल कुमार बने सर्वश्रेष्ठ मैकेनिक, खान सुरक्षा सप्ताह का सफल समापन
Paonta Sahib: खान सुरक्षा निदेशालय, गाजियाबाद और श्रीनगर क्षेत्र के तत्वावधान में खान सुरक्षा सप्ताह 2025 का ट्रेड टेस्ट भाटिया पैलेस में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में माइनिंग मेट, ब्लास्टर, डंपर ऑपरेटर, कंप्रेसर ऑपरेटर, ड्रिल ऑपरेटर, मैकेनिक/फिटर, फर्स्ट एडर और लोडर/एक्सकैवेटर जैसे ट्रेड शामिल थे।
कार्यक्रम का उद्देश्य और मुख्य अतिथि….
इस आयोजन का उद्देश्य खनन क्षेत्र में कर्मचारियों की सुरक्षा और दक्षता को परखना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अतुल परमार रहे। सिरमौर क्षेत्र के नोडल अधिकारी आरपी तिवारी ने इसे सफल बनाने में शामिल सभी का आभार व्यक्त किया।
विभिन्न ट्रेड्स में विजेताओं की सूची…
मैकेनिक/फिटर वर्ग: सीसीआई के अनिल कुमार प्रथम, भूतमडी लाइमस्टोन के दीपक द्वितीय, और सीसीआई के दिनेश सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
ड्रिल ऑपरेटर वर्ग: सीसीआई के ऋषि कुमार प्रथम, भीमगोडा माइन के भीम सिंह द्वितीय और बोहार लाइमस्टोन माइन के महेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
ब्लास्टर वर्ग: हिमालय लाइमस्टोन के लायक राम प्रथम, संगड़ाह लाइमस्टोन के पूर्ण चंद द्वितीय और बल्दवा लाइमस्टोन के सुमेर चंद तृतीय स्थान पर रहे।
डंपर ऑपरेटर वर्ग: भूतमडी लाइमस्टोन के छोटे लाल प्रथम, सीसीआई के नरेंद्र चौहान द्वितीय और संगड़ाह लाइमस्टोन के सुभाष चंद तृतीय स्थान पर रहे।
सम्मानित उपस्थित गणमान्य व्यक्ति..
कार्यक्रम में माइन ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, सीसीआई के माइनिंग हेड पीके सिन्हा, मैकेनिकल हेड एचएस होरा और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।