Paonta Sahib: होली मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी लोक गायक कुलविंद्र बिल्ला ने जमाया रंग! ये कार्यक्रम भी रहे खास
Paonta Sahib: पांवटा साहिब में नगर परिषद द्वारा आयोजित होली मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पदार्थ 10 बजे तक पूरा पांवटा साहिब कुलविंदर बिल्ला के गानों पर झूमता नजर आया।
पंजाबी गायक कुलविंद्र बिल्ला का जादू युवाओं के सिर चढ़कर बोला। गुरु की नगरी में उमड़े हुजूम में से वंस मोर, वंस मोर की आवाज लगातार गूंजती रही।
होली मेले की दूसरी संध्या के मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त एल आर वर्मा रहे। वही वशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम पांवटा गुंजित चीमा उपस्थित रहे। सबसे पहले दीप प्रज्वलित करके मुख्य अतिथि द्वारा संध्या का शुभारम्भ किया।
होली मिले में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या का व्यापक प्रचार बीते कई दिनों से चल रहा था। जिसके चलते पांवटा साहिब में आयोजन स्थल पर खासी भीड़ देखने को मिली।
युवाओं के सिर पर तो जादू इस कदर था कि पंडाल 8 बजे इस कदर भर चुका था कि आयोजन स्थल पर पांव रखने की जगह नहीं थी।
इसी बीच जैसे ही कुलविंदर बिल्ला ने एंट्री ली तो दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मंच पर पहुंचे कुलविंद्र बिल्ला ने दर्शकों का अभिवादन तो तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा।
पंजाबी गायक ने जब अपने लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति देनी शुरु की तो हर कोई खुद को थिरकने से नहीं रोक पाया।
इस दौरान कुलविंद्र बिल्ला ने लाइट वेट, जट्ट कोका, 12 महीने, टाइम टेबल, फायदा प्लाजो पाके, तेरी मेरी जोड़ी टिच बटना, सेम टाइम सेम जगह समेत अन्य कई पंजाबी धमाकेदार गाने पेश करके पंडाल में माहौल को खूब गर्म आया और पांवटा की जनता कुलविंद्र बिल्ला के पंजाबी गाना के आगे झूमने मजबूर हो गई।
इससे पहले हास्य कलाकार प्रिंस गर्ग, गायक काका चौहान, सहित सिरमौर आइडल सहित दूर नजदीक से आए कलाकारों ने समां बांधा।
इस दौरान मुख्य रूप से मुख्य अतिथि एडीएम लार वर्मा, एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, नगर परिषद की अध्यक्षता निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, पार्षद अंजना भंडारी, पार्षद दीपा शर्मा, मीनू गुप्ता, पूर्व में महिला मोर्चा की अध्यक्ष रही शिवानी वर्मा, कृष्णा धीमान नवनियुक्त मनोनीत पार्षद तलविंदर सिंह, महेश खुराना, असगर अली, सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।