Paonta Sahib: 21 जनवरी को प्रस्तावित रामलला शोभा यात्रा को लेकर रणनीति तैयार की! हिंदू जागरण मंच की बैठक में चर्चा देखें पूरी डिटेल
Paonta Sahib: हिंदू जागरण मंच की बैठक गांव क्यारदा मंदिर में अश्विनी शर्मा और अशोकेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
Paonta Sahib: 21 जनवरी को प्रस्तावित रामलला शोभा यात्रा को लेकर रणनीति तैयार की! हिंदू जागरण मंच की बैठक में चर्चा देखें पूरी डिटेल
बैठक में 21 जनवरी को प्रस्तावित शोभा यात्रा के बारे में विचार विमर्श किया गया। इसमें विमर्श किया गया कि यात्रा का प्रारूप कैसा होगा और किन-किन गांव से होकर गुजरेगी।
बैठक में तय हुआ कि शोभा यात्रा कोलर स्कूल से धौलाकुआं होते हुए, टोकियों में बीयर प्लांट के सामने से सैनवाला मुबारिकपुर होते हुए माजरा बाजार शिव मंदिर और बंगाला बस्ती होते हुए मटक माजरी निकलेगी।
फतेहपुर, किरतपुर, पिपली वाला पिपली वाला से बाल्मीकि बस्ती होते हुए क्यारदा पहुंचेगी। वहां से पौंटिका के सामने से होते हुए पुरुवाला में प्रवेश करेगी। वहां से अमरगढ़ होते हुए पातालेश्वर महादेव पहुंचेगी। पातालेश्वर महादेव मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।