Paonta Sahib: 24-25 और 26 को भक्तिरस में डूबेगा पांवटा साहिब! गुरुद्वारा पांवटा साहिब में धूमधाम से आयोजित होगा होला मोहल्ला…
Paonta Sahib: गुरुद्वारा प्रबंधक कमेठी के साथ आज प्रशासन की एक बैठक एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा की अध्यक्षता में हुई।
Paonta Sahib: 24-25 और 26 को भक्तिरस में डूबेगा पांवटा साहिब! गुरुद्वारा पांवटा साहिब में धूमधाम से आयोजित होगा होला मोहल्ला…
होला मोहल्ला 24,25 और 26 मार्च को आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए तैयारियां लगभग मुक़म्मल हो चुकी हैं।
होली मेले में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था के साथ साथ पीने की पानी की व्यवस्था, शौचालय का प्रबंध, मेले में अग्निश्मन विभाग की गाड़ियां और गुरुद्वारा साहिब की आस पास की सफाई व सड़कों की मुरम्मत के लिए चर्चा की गयी।
इस बैठक में एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेठी से प्रधान हरभजन सिंह, कैशियर गुरजीत सिंह, मैनेजर जगीर सिंह, नगर परिषद विभाग सहित सभी पार्षद और एसडीपीओ अदिति सिंह पावंटा साहिब और SHO अशोक चौहान रहे, जिसमें होली मेले कों लेकर चर्चा हुई, ताकि मेले में आने वाली संगतों को परेशानी न हो।
एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा
जानकारी देते हुए एसडीएम पांवटा गुंजित सिंह जी मैंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होला मोहल्ला पूरे धूमधाम से 24,25, 26 मार्च को मनाया जा रहा है जिसकी तैयारियां लगभग हो चुकी हैं।
इसके संदर्भ में आज गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कई अहम मुद्दों पर बात हुई।
जिसमे विशेषता पार्किंग शौचालय आदि की समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई ताकि दूर दराज आई संगतों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होला मोहल्ला धूमधाम के साथ आयोजित हो रहा है, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेठी के पूर्व प्रधान हरभजन सिंह ने बताया कि होला मोहल्ला 2024 दिनांक 24 को भव्य नगर कीर्तन 25 को सुबह दीवान सजेगा।
शाम के समय कवि दरबार होगा अतः 26 तारीख को मुख्य कार्यक्रम यानी निशान साहब होगा जिसे लेकर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।