Paonta Sahib: GNMPS की छात्रा अक्षिमा गिल ने बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी से किया एमबीए, स्कूल प्रबंधन ने जताई खुशी
Paonta Sahib: पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा अक्षिमा क्लेयर गिल ने इंग्लैंड की प्रतिष्ठित बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी से मेरिट के साथ एमबीए पूरा किया है।
भारत की इकलौती प्रतिनिधि…
विश्व भर से 6000 छात्रों ने इस विश्वविद्यालय में नामांकन भरा था। अक्षिमा भारत से चयनित एकमात्र छात्रा हैं, जो विद्यालय और देश के लिए गर्व का विषय है।
विद्यालय परिवार की बधाई…
विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी और प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने इस उपलब्धि के लिए अक्षिमा के माता-पिता को बधाई दी। उनकी मां, डोरिस गिल, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की शिक्षिका हैं, और पिता अक्षय गिल एक प्रतिष्ठित मीडिया पेशेवर हैं।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
प्रेरणा का स्रोत बनीं अक्षिमा…
अक्षिमा की सफलता ने दिखाया कि समर्पण और दृढ़ता से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उनका सफर अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।