Paonta Sahib News: पांवटा साहिब में यहां 10 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
Paonta Sahib News: सिरमौर पुलिस जहां नशे के खिलाफ लगातार मुहिम छेड़े हुए हैं वहीं दूसरी ओर आए दिन नशे संबंधित नए-नए मामले देखने को मिल रहे हैं ऐसा ही एक मामला पोंटा साहिब के बांगरण में सामने आया है।
यह कार्यवाही अतिरिक्त प्रभारी पुलिस थाना पुरुवाला प्रताप सिंह द्वारा की जा रही है, पुलिस को आरोपी को पकड़ने में सफलता उस समय हासिल हुई जब पुलिस टीम यातायात चैकिंग पर बांगरण, किशनकोट, निहालगढ आदि का रवाना थी।
तभी, गश्त करते हुए समय करीब 6.10 बजे बांगरण मे मौजूद थी, तभी किसी खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम जितेन्द्र कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी गांव खारा डा0 जामनी वाला तह0 पांवटा साहिब है।
जिसने नीले रंग कि जीन्स व चेकदार लाल कमीज लाल, सफेद, काली पहनी है जो खारा से नाजायज शराब लेकर बांगरण कि तरफ आ रहा है, यदि इसी समय बांगरण व किशन कोट की सडक पर नाका लगाया जाये।
तभी, पुलिस टीम किशनकोट पहुंची, तभी कुछ ही समय बाद एक व्यक्ति पैदल आते हुए दिखाई दिया तथा उसके एक हाथ मे कट्टा था,वह व्यक्ति पुलिस को देख के डर गया और हड़बड़ाने लगा।
पुलिस द्वारा जिसका नाम व पता पूछा गया, पूछे जाने पर व्यक्ति ने अपना नाम जितेन्द्र कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी गांव खारा डा0 जामनी वाला तह0 पांवटा साहिब बताया है।
पुलिस ने उसके हाथ मे पकडे कट्टे को चेक किया गया जो कटे के अंदर एक ट्यूब बरामद हुई, ट्यूब के अंदर से कुल 10 लीटर नाजायज शराब बरामद हुई है।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त आरोपी को हिरासत में ले कर आरोपी के खिलाफ धारा 39(1)a HP Ex act पुलिस थाना पुरुवाला में मामला दर्ज कर लिया गया है, आगामी कार्यवाही की जा रही है।