in

Paonta Sahib News: पुलिस जवानों पर हमला करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की कारवाई जारी

Paonta Sahib News: पुलिस जवानों पर हमला करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की कारवाई जारी

Paonta Sahib News: उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुर घाट बंगाला बस्ती के चोर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भागवत प्रसाद I/O पुलिस चौकी राजबन ने बताया कि दिनांक 26/03/2023 को वह अपनी टीम जिसमे जगपाल, नितिश, रणबीर सिविल में अपनी निजी गाडी में सवार होकर के में चोरी के मामले में आरोपी की तलाश में कुंजा मतरालियो रामपुरघाट गए थे।

BKD School
BKD School

पुलिस की टीम उस आरोपी को दबोचने गए थे जिन्होंने टीम सरकारी Tube Wells से रात के समय केवल तारे व अन्य सामान चोरी किया था।

पुलिस द्वारा तफ्तीश के दौरान पाया गया कि इस चोरी मे कुंजा मतरालियो रामपुरघाट मे बंगाला कलोनी मे रहने वाले कुछ लोग संलिप्त है, जो दिनांक 26.03.23 को आरोपीगण की तलाश हेतू पुलिस बंगाला कलोनी रामपुरघाट मतरालियो गई थी।

जहां पर तफ्तीश के दौरान आरोपीगण व वहां पर मौजुद 10 से 12 पुरुष व महिलाओ ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की, मारपीट व सरकारी कार्य मे बाधा पहुँचाई व आऱोपी को पुलिस से छुडवाने मे मदद की।

उसके बाद दोबारा पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया जिससे सभी पुलिस मुलाजमानो को चोटे आई है जिनका सिविल अस्पताल पांवटा साहिब से मैडिकल व इलाज करवाया गया है।

जिस पर अमरेन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी राजबन उक्त हमलावरों पर धारा 147, 148, 149, 353, 332,109,114,225(b) IPC पुलिस थाना पुरुवाला दर्ज किया गया है।

सूचना के मुताबिक आरोपीगण/बंगाला बस्ती कुंजा मतरालियो रामपुरघाट मे झुग्गी झोपडियो मे बसी है जहां पर यह लोग रह रहे है।

पुलिस इन एक्शन…

पुलिस तफ्तीश के दौरान दिनांक 26.03.23 को ही उपरोक्त मामले मे पांच आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम

1) करण पुत्र श्री अमरीश उर्फ बुटी निवासी मतरालियो बंगाला कलोनी व उम्र 20 वर्ष

(2) आकाश पुत्र श्री गरडु निवासी मतरालियो बंगाला कलोनी व उम्र 47 वर्ष

(3) मोहित पुत्र श्री भुरा निवासी मतरालियो बंगाला कलोनी व उम्र 25 वर्ष

(4) रोहित पुत्र श्री इस्पाक निवासी मतरालियो बंगाला कलोनी व उम्र 24 वर्ष

(5) अरविश पुत्र सलीम निवासी मतरालियो बंगाला कलोनी व उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य आरोपीगणो की तलाश जारी है। अभियोग मे हर एक पहलू पर जांच जारी है।

यह मामला पुलिस थाना पुरुवाला u/s 147, 148, 149, 353, 332, 109,114,225(b) IPC के तहत दर्ज कर लिया गया है जिसकी पुष्टि रमाकांत ठाकुर ने की है।

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

GST Update 2023: अगर चोरी किया GST तो नही होगी खैर, अब आपके ऊपर ऐसे रहेगी तीखी नजर

GST Update 2023: अगर चोरी किया GST तो नही होगी खैर, अब आपके ऊपर ऐसे रहेगी तीखी नजर

पांवटा साहिब में यहां अवैध खनन पर बड़ी कारवाई, 2 ट्रक 2 ट्रैक्टर से 95.5 हजार जुर्माना वसूला